गुड़ी पाड़वा की बहुत बहुत शुभकामनाएं!
शुभं
भवतु,
नववर्षम् ||
चैत्र माह के शुक्ल प्रतिपदा के पावन पर्व के;
नवरात्रि लक्ष्मी के आगमन में,
चैतन्यमय भरे जीवन में…
नई वर्ष की करे शुरुआत
हाँ.. हिंदू नव वर्ष मनाए पूरा परिवार एक साथ
जब हुआ था राज्याभिषेक रामजीका, साथ ही साथ युधिष्ठिर का, वैसे ही आरंभ अपने जीवन में मंगलमय कार्यों का
इतना पावन दिवस हर पर्व को मंगलमय बनाता है तो चलो हम भी इस नववर्ष से लहराकर झेंडा,
दूर करे हर मन का फंदा…!
दीप जलाये, जगमगाये तारे और चंदा..
देते है सबको नई वर्ष की शुभकामना, होगा आनंदित पुलकित ये मन
जब उभरेंगे *गुडी*-सुख समृद्धीकी, उमंगकी, नई तरंग हर्ष उल्लास की…!
जीत होगी बुराई पर अच्छाई की बौछार हो आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियों की….!!
गुड़ी पाड़वा बहुत बहुत शुभकामना
Please follow and like us: