दोस्ती की परिभाषा कैसे कोई न जाने यह दोस्ती दूर
होकर भी पास होने का एहसास से ही ये दिल माने..!
दोस्त चाहे दूर हो या पास
उसकी बातें उसकी यादें होती है हमारे साथ,
रिश्ता हो कितना भी पुराना,
सच्ची दोस्ती का नहीं छुटता कभी हाथ,
दोस्ती की यादें होती है दिल के पास,
होती है दिल की बातें जहां खाली,
अपनी सफलता में जो बजाए ताली,
उसकी एक बात से ही जिंदगी बन जाती है हिम्मतवाली,
प्यार से देते एक दूजे को गाली,
फिर भी यह दोस्ती होती है दिल वाली..!
FAQ
-दोस्ती की परिभाषा कविता
-HAPPY FRIENDSHIP DAY -POETRY
-दोस्ती पर कविता
-खास दोस्तों के लिए समर्पित POEM
-मैत्री दिवस पर कविता
-Dosto per kavita
-Friends forever poem
-Poetry for Friend’s
-Heart to Heart Poem-FriendshipDay
-दोस्ती की सच्ची परिभाषा! यही होती हैं सच्ची दोस्ती एक दोस्त का .
Please follow and like us: