यह कविता सुंदरता से प्यार को व्यक्त करती है। यहाँ प्रेम का सफर और आपसी समझ की महत्वता को बहुत ही सुंदर ढंग से दिखाया गया है। इसे आपका हमसफर अवश्य पसंद करेगा।
पति पत्नी का प्यार /पत्नी ने बया किया अपना इजहार- पर दिल को छूने वाली सुंदर कविता:-
“प्यार में नहीं होता है बस एक दूजे पर मर जाना …!
एक दूजे को समझना यही प्यार का प्यारा नजराना…!!”
रूठना मनाना तो चलता ही रहेगा हर कदम, अपने एहसासों को अंदर से है जगाना ..
दिल की बात को ख्वाबों से सजाना,
हमेशा आपके साथ हमें है कदम बढ़ाना,
कुछ प्यारे लम्हों को आपके साथ बिताना,
क्या कहूं आपसे क्यों भूल गए हम अपना रास्ता
पर ना समझे आप हमारी दिल की दासता,
रूठ गए हम और आप एक दूजे से जाने जाना ,
अच्छे पलों को क्यों ऐसी ही गवाना,
हर बाजी को साथ रहकर दिल से निभाना।
प्यारा रहे हमारा यह शादी का गठबंधन, साथ रहे हर कदम
शादी के इस सफर मे वादा कीया की, साथ रहना ओ मेरे हमसफ़र..
खुशियों से सजाएंगे अपने सपनों का घर…
खास मौके पर देंगे हम आपको यादों का नजराना…
और आप बातों को ना समझ सके दिल में गलतफहमियां को दबाकर रखें ,
यही नहीं होता है प्यार, कैसे? हमें जरा बताना,
प्यार में एक दूजे के लिए मिट जाना हर बात में ऐसे खो जाना…
आंखों की चमक को पहचाना; बस यही है हम चाहते आपके साथ थोड़ा वक्त गुजारना…!
यही तोहफा है इस वर्ष का रिश्ता अनमोल ये मेरे हमसफर… यह बात जाने जाना आपको है हमें बताना….!! करते हैं हम उतना ही प्यार आपसे आप से होंगे नाराज क्यों कि आपका रिश्ता है दिल से यही बात आपको है समझना.
आज से वादा करते हैं देंगे आपका हमेशा साथ,
ना होंगे कभी छोटी-छोटी बातों की उदास…
सुंदर बनाएंगे अपने प्रेम का इतिहास..
एक दूजे को है मनाएंगे …
निभाएंगे आप एक दूजे को समझना…
शादी की वर्षगांठ को और भी सुंदर है बनाना….।
आपकी लिए मैं बस यही कहना चाहूंगी –
💫मेरी जिंदगी कि तुम से ही बहार…
हर वक्त हर पल करती हूं मैं तुमसे ही प्यार …😘♥️
मैं रहती थी हरदम आप को मिलने के लिए बेकरार..
हर वक्त हर समय बीते यादगार…इस आशा से करती थी मैं आपका इंतजार …!
पर वक्त के कोने में, जिन्दगी के कामो में कहां खो गया है अपना प्यार,..
करती हूं मैं आज आपसे मिन्नते बार-बार..
कर लो आज मुझे फिर से प्यार..
हकीकत में बया न कर पाई मेरी हो गई हार…
पर पूरे सच्चे मन से करती हूं आपको उतना ही प्यार…
आंखों में है दीदार,
मुझे उतना ही आपसे इकरार..
हमसफर के रूप में पाया आपका मैंने प्यार …
और आप से सन्मान; आप ही हो मेरे जीवन का आधार
नहीं है मेरे जीवन में आपके बिना कोई सार..!
मेरी गलतियों को करती हूं मैं स्वीकार.. आपकी मुस्कुराहट से ही हर दिन बन जाए त्यौहार..!
यह बात समझ लो अब तो यार..
आपके बिना नहीं मेरा संसार…!!🙏😍🎂 My Love
Please follow and like us: