“बहन के लिए जन्मदिन की बधाई: दिल को छू लेने वाली कविताएं और शुभकामनाएं”
जनमदिन के बधाई के रूप में अपने प्यारे
- रिश्तो को लिये अनोखा उपहार~ मेरी प्यारी बहना
उसकी हँसी घर को रौशन करती है और उसके आँसू दिल को चीर जाते हैं। जन्मदिन वो दिन है, जब हम उसे ये महसूस कराएं कि वो हमारे जीवन की सबसे अनमोल धड़कन है। यह पोस्ट खास है हर उस दिल के लिए, जो अपनी बहन को प्यार भरा तोहफा देना चाहता है — शब्दों के रूप में।”
ताकि आप उसे एक सुंदर कार्ड के रूप में पेश कर सकें।
SPECIAL BIRTHDAY CARD FOR SISTER’S

बहन जन्मदिन यह सूंदर सा उपहार शब्द रूपी दिल क भाव
1-संयम और शांति की मूरत हो आप,
दिल से बहुत खूबसूरत हो आप,
हर काम कर लेती हो आसानी से,
रहती हो सबके साथ प्यार से;
यही गुण है आपका सभी को है भाता,
इसलिए आपको हर कोई चाहता,
ऐसे ही रहना सदा आप मुस्कुराते,
मिले आपको जो आप चाहते,
प्रभु से यही कामना
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामना दीदी🎂👏🥳💐

2-जिंदगी रोशन होगी जब तुम मुस्कुरा दे,
तेरा साथ पाकर हर कोई अपनी राह भुला दे”,👭
ऐसी हो तुम मेरी प्यारी बहना..!
हर वक्त ऐसे ही हंसते रहना….!!👸😍
💝तोहफे तुम्हारे इस जन्मदिन के🧚♀️💞🎁🎂
🏩घर तुम्हारा खुशियों से महके,
दामन तुम्हारा हर वक्त दमके,👨👩👧👦
शांति और समझदारी से करती हो हर काम पूरे दिल से..
इस अच्छाई से खुशबू महकती हर रिश्तो से,💞
ऐसे ही रहना सदा तुम खिलखिलाते,😍
सपनों को पूरा करना सुंदर से जहां में आके…
3-अपने बहना को अनमोल उपहार
छू लेना तुम आसमान,
अपनी एक अलग पहचान बनाके… 👏
इस जन्मदिवस पर देती है उपहार हजारों दुआओं के…🙏💝
💫 *सदा खुश रहो लंबी उम्र पाओ*,
*अच्छा आरोग्य हो आपका* ..
*ऐसा आशीर्वाद मिले आपको सभीका*
HAPPIEST Birthday’s Dear Sister 👑🥳💐🎂

मेरी प्यारी बहन पर कविता और शुभकामनाएं
✨️जनम दिन की ढेरो शुभकामनाये बहना के नाम😍
4-ओ मेरी प्यारी बहना,
आपका तो क्या कहना ,
मिली है हमें आप भाग्य से
बचपन में एक दूजे के साथ खेलना-कूदना,
नहीं किसी चीज की फिक्र,
रहना अपने ही धुन में मस्त।
कैसा था वह पल जिंदगी का
यह सबसे प्यारा बचपन।।
बचपन में थी आप हमारे साथ वो बहन,
जिससे हर पल हुआ हमारा सुहाना सुहाना👏
छोटी-छोटी फिर बातों पर झगड़ना,
थे वो सुहाने पल
याद आते ही हमें हर पल,
हम जब भी रोते आप हमें मुस्कुरा देते
हर पल आप हमें सिखाते
कभी-कभी हमें दाट भी लगाते
बहना तो होती है ऐसी छोटी हो बड़ी,
देती है वह हमें साथ जरूरत आने पर,
शिक्षा का वो देती पाठ..! जो हर पल रहती हमारे साथ, दूर होके भी थांबे हमारा हाथ..
बचपन में थे हम बहुत ही भोले भाले
आपने हमें सिखाया पढ़ाया,
हमें काबिल बनाया ..!
गलती होने पर हमें समझाया ऐसी तो होती है बहेना,
उन्हें कैसे बया करें शब्दों के रूप में हमने पिरोए गहेना..!!
बहनों से मिलने का जब जी होता है ;
छुट्टियों के दिन वह याद दिलाता है
वो पल को हम फिर से जी लेगे
खुशियों की सौगातें
आएगी खुशियों की फुवार फिर से,
छूटीयों में फिर से मिलेंगे हम;
यही मन में है आस ख़ुशनससीब हु में
जो हर पल पाया बहना का साथ !
5-यही कहना चाहूंगी खुदा से,
लिखाया और हमें काबिल बनाया !
प्यारी बहना आप भी हो हमारे गुरु
आप सी होती है हर मुस्कुराहट की बातें शुरू
आप ही हमारी प्यारी बहना,
बचपन का पल याद करके
अभी भी गिले हो जाते हैं ये नैना।
6-अभी तो वो पल कहाँ गए
रह गई है बस यादें ससुराल में भी जाकर
दिन वो याद है आते,
चलो हम फिर मिलेंगे,
उन पलो को निहारत जाते हैं,
आएगी वह खुशियों की यादों की वादियां..!
फिर से यह आंखों में नमी है; मिलने की ख्वाहिश जगी है,
बहनों से ढेरों बातें करने की,
रात रात भर जागकर दिल की बात कहने की,
मुस्कुराते हुए हंसते हुए छुट्टियों के वह पल जीने की,
बहन होगी तो ही छुट्टियां और भी हसीन हो जाती है…!

7-बहनों की बिगर तो वह पल तो अधूरे रह जाते हैं,
सच्च ही कहा किसी ने,
एक तो भी
बहन-भाई होना जरूरी है,
जो की जिंदगी में अपने रंग भर खुशियों की चाबी डबल कर देती है,
जो की एक माँ ,एक दोस्त, एक रहा दिखाने वाली सुंदर सा व्यक्तित्त्व होता है!
जो हर किसी के जीवन में हो,
जो कि उसे सही राह दिखाएं और और नाराज होने पर उसे समझाएं चेहरे पर जिसके आने से सुंदर से मुस्कान आये ..!!😀
8-
💫तेरा हर जन्मदिन, तेरी हर मुस्कान
जैसे..
खुदा ने भेजा हो जश्न मेरे नाम।
मैं मांगूं खुदा से बस इतनी मुराद,
तेरी झोली में रहें सदा खुशियाँ ही खुशियां बे हिसाब।🎂😍
9
-खुशनसीब हूं मैं मुझे बहन का प्यार मिला
बड़ी छोटी दोनों का दुलार मिला
प्रभु को यही कहना चाहूंगी
उसके जीवन में खुशियों की सौगात भर;
उसके जीवन में खुशियों की सौगात भरे,
सफल जिंदगी की वह उड़ान भर हंसते रहे सदा,
मुस्कुराते रहे
आने वाली हर मुश्किल को पार करें करें..!
जिंदगी के हर मुकाम को हासिल करें ..!!
मेरी प्यारी बहन पर कविता और शुभकामनाएं
10-💫चेहरे पे मुस्कान आपकी हैं कुछ खास पहचान ..
शांत स्वरूप स्वभाव है, आपका कर लेती आसानी से हर काम😍
💫चेहरे पर सबके लिए प्यार और ना कोई शिकवा बस छलकता है हमेशा समाधान
——परिवार की हो आप शान आप पर हमें हैं अभिमान
जिंदगी मे मिलता रहे आपको ऐसे प्यार और सन्मान ——– जन्मदिवस पर दुआ के रूप में … देते हैं आपको उपहारों खान,
खुश रहो, लंबी उम्र और ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ-साथ मिले बहोत सारा बहुमान 💐🎂🙏🏻🎁👑
11-
मन में है सपना कुछ कर दिखाने का,
है जजबा कुछ पाने का,
मिलती है राहे, अपने आप ही..
कांटों में ही फूल खिलता है गुलाब का…
तुम चलना ऐसे ही अपने रहो पर …
खिली खिली ऐसी ही मुस्कुराहट हो चेहरे पर …
पाना तुम प्यार और आशीर्वाद अपनों का…
खास मौका है जन्मदिन का…
देते हैं नजराना ऐसे ही ढेर सारी…
दृढ़ता और बुलंदियों से भरे सपनों का..!
संयम और हिम्मत से ही पाना तुम मुकाम जिंदगी का ..!!🧁👸👑🍫🎁🎊
12-
💫तकदीर का मुख मोड ले तू,
जिंदगी मे खुश रहने का तजूर्बा जोड ले तु, 😍💞
💖दिल मे है प्यार सबके लिये,
रखते हो खयाल अपनो के लिये…❣
दर्द सहते हो रिश्तो के लिए 👨👩👧👦
💗जज्बा दिल में ऐसे ही जोडे रखना.. !!
अपने सपनों को तुम पूरा करना…
गुस्सा हो या प्यार, हो या कोई तक्रार,
तुने उठाये हरदम अपने कंधे पर जिम्मेदारी भार ऐसे (बहन )भैयाऽऽ से ही बनता है परिवार
अपने सपनो को तुम करना साकार।
यही दुवा देते है आप के जन्मदिवस की, खुश रहो, मुस्कुराते रहो,
लम्बी उम्र पाओ यह दुवाओ के रूप मे छोटासा उपहार..।।
सब की तरफ से मिले आपको ढेर सारा प्यार…!
ऐसे ही आये आपका जन्मदिवस बार बार…!!💐🎂👑🎁
“बहन वो तोहफा है जिसे ईश्वर ने बड़े प्यार से भेजा है। उसकी मुस्कान, उसकी परवाह और उसका साथ जीवन को खास बनाता है।
यदि आपको हमारी ये कविताएं और शुभकामनाएं पसंद आईं, तो इन्हें अपनी बहन के साथ ज़रूर साझा करें — क्योंकि स्नेह बाँटने से ही बढ़ता है।”
🎁 डाउनलोड करें प्यारे कार्ड्स, इस कविता के जरिए मॅटर के जरिए बनाएं और अपनी बहन के चेहरे पर मुस्कान लाएं!
💌 Poetic Meera Creative Aura — जहाँ रिश्ते शब्दों में मुस्कुराते हैं।
🙏🙏😀😍🙏🙏