रिश्ते पर सुंदर हिंदी कविता
*ऐसे होते हैं रिश्ते*
इस धारा पर जब हम जन्म लेते हैं ,
अनोखी भेंट स्वरूप प्रभु आपको रिश्तों की भेंट देते हैं,
तो उसे तो रिश्तो को संजोए रखना,
चलते हुए जब पैर फिसले रिश्ते ही देते आपका साथ,
इस डोर को जोड़े रखना सदा तुम,ना छोड़ना अपनों का हाथ ॥1॥
रिश्वत से जो नहीं खरीदे जाते,
रिश्ते नाते जन्म से जुड़ आते,
जो जीवन में अपनों के लिए लड़े ;
दिल के रिश्ते मोती जैसे होते है खरे,
वक्त आने पर एक दूजे के लिए वह रहते है डटकर खडे! ॥2॥
गिले शिकवे चाहे कितने भी हो,
चाहे कितनी भी; आपस में लड़ ले ,
यह मजबूत प्रेम का धागा ही है ;
जो नहीं होने देगा आपको अकेले ,
प्रेम की इस धागों में रिश्ते रहते है खिले-खिले।॥3॥
हो जाए मनमुटाव;
वक्त आने पर हर दुखों में रिश्ता ही देता आपका साथ,
रिश्ता ही परिवार बनाये हर मुश्किल में वो आपको हंसाए,
दुखों को कम कर जाए;
रिश्ता उसी का नाम, एक जूटता से ही है परिवार की शान। ॥4॥
रिश्ता चाहे खून का हो या मित्रता का
हर एक रिश्ता उतना ही सच्चा जितना आपना कर्म अच्छा;
इस बात को तुम ना भूल जाना,
ऐसे ही रिश्ते की श्रृंखला को बढ़ाना ॥5॥
रिश्ते को दिल से निभाना,
कभी किसी का दिल ना दुखाना,
सभी के साथ हंसना और हंसाना
प्रभु की सुंदर भेट को तुम हमेशा संजोए रखना ,
हर रिश्ता नाता सबसे जोड़ के रखना।॥6॥
मोती जैसे एक धागे में पिरोई रखना सुखी होगा अपना यह संसार,
एक साथ ही एक आंगन मे एक छत के नीचे लगता है प्यार यह परिवार,
सबको जोड़े रखना मिलेगा आपको जिंदगी में सभी का प्यार ,
यह रिश्ता होता है जीवन का अनमोल उपहार ॥7॥
FAQ
रिश्ता नाता है यह खरा
Rishte per poem in hindi
/rishta geet/
रिश्ते पर कविता
Relation pe hindi kavita
Please follow and like us: