💞प्यारा सा बंधन कविता: पति-पत्नी का रिश्ता हो या प्रेमी-प्रेमिका का, प्रेम और विश्वास से भरा जो की दिल को छू जाये!
“यह कविताएँ प्रेम और विश्वास की ताकत को उजागर करती है। पति-पत्नी का रिश्ता हो या प्रेमी-प्रेमिका का, यह प्यारा सा बंधन कविता दिल को छू लेती है। यह बताती है कि जब दो दिल एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं तो कठिनाइयाँ भी छोटी लगने लगती हैं। चाहे रिश्ता पति-पत्नी का हो या प्रेमी-प्रेमिका का, इसमें छुपा सम्मान और समर्पण ही इसे जीवन का सबसे प्यारा तोहफ़ा बना देता है।” और यह इजहार करने से रिश्ता और भी मजबूत बनेगा प्रेम की इस अनोखे गठबंधन अनोखी रिश्ते को और भी महकाता हैं !

कविता: प्यारा सा बंधन दिल से दिल तक
“प्रेम का रिश्ता सबसे पवित्र और अद्भुत बंधन है। यह केवल दो लोगों का नहीं बल्कि दो आत्माओं का मिलन होता है। चाहे पति-पत्नी हों या प्रेमी-प्रेमिका, जब दिल से दिल जुड़ते हैं तो जीवन और भी मधुर बन जाता है। इस रिश्ते की जड़ें प्रेम, विश्वास और सम्मान में गहरी धँसी होती हैं। कठिनाइयाँ और दूरियाँ भी जब आती हैं, तो यही बंधन उन्हें आसानी से पार कर देता है। इसी सुंदर और प्यारे बंधन को समर्पित है यह हृदयस्पर्शी कविता—”
💞1
“दिल की धड़कन यह है प्यार सा हैं बंधन”
प्यार सा हैं बंधन
हो तुम दिल की धड़कन
साथ हो तुम हर वक्त हर क्षण,
तुमसे ही जुड़ा है मेरा मन
तू साथ हो तो, छू लूंगा मैं सारा गगन,
कहती है मेरी दिल की धड़कन,
ओ मेरे सनम, ओ मेरे सनम
तुम हो मेरी मैं हूँ तुम्हारा सजन
कैसा है यह रिश्ता हमारा, कैसा है बंधन!
प्रेम का अनोखा संगम
जुड़ा है आपसे मेरा जन्म जन्म
मजबूत रिश्तों का यह जुड़ा है हमारा बंधन
खुशियों से भर दूंगा आपका दामन,
ऐसा होगा हमारा मधुबन ,
जीवन खील जाए सुगंधी लहरों से भरा हो,
चंदन सी ख़ुशबू से भरे हमारा आंगन
यह वादा करता है आपको आपका हमदम,
ना तोड़ पाएगा कोई यह हमारा शादी का अनोखा गठबंधन!!
❤️❤️❤️
💞2
“कैसी हैं यह लगन यह है प्यारा सा बंधन”
छोटी-छोटी बातें ,
छोटी छोटी यादें ,
याद आती है हर पल,
खिलखिलाते चेहरे पर
मुस्कान दे जाती है हर क्षण,
कैसी है लगन,
आपके बगैर नहीं करता कुछ भी करने का मन ! साथ मिलकर चले,
भर दे जीवन में खुशियों के रंग!!
💞💞
आपकी बातें आपकी नादानियां ,
चेहरे से ढूंढ न पाए,
अच्छी लगती है आपकी शैतानियां..!!
जिंदगी में बहुत कुछ अपने झेली है परेशानियां,
चाहे वह कामयाबी की पाडाव हो,
चाहे हो हर रिश्तो से लगाव,
प्रेम से ही सजता है-
प्रेम, सम्मान से ही तो परिवार प्यारा हमारा,
हरदम महकता है..
कुछ भी करने को यह दिल धड़कता है,
मैंने देखा है नजदीक से हर रिश्ते को,
दिल लगाते हुए, निभाते हुए,
हर मोड़ पर साथ देते हुए !
कोई आपसे सीखे,
यह आपका समर्पण और प्रेम भरा भाव, जो की
एहसास दिलाए; दिल से एक दूजे को अपनाओ,
हर रिश्ते को हृदय से निभाओ,
यही तेरी अंदाज़ और संस्कारों से जुड़ी है हमारे
घर के खुशियों की छांव…!
हमेशा प्रेम देना और सभी को दिल से अपनाना,
तभी तो चलेंगे हमारे संस्कारों और संस्कृति की नाव..!

❤️❤️❤️
💞3
“अपनों को अपना बनाते हुए लगे यह प्यारा-सा हैं बंधन”
खुशी होती है देखकर; अपनों को अपना बनाते हुए..!
प्यार पाया हैं अपनों का,
बहुत ही खुशनसीब हूं पाया मैंने साथ ऐसे
जीवनसाथी का..!
दो लहरें एक जान
हर रिश्ते का रखते हैं वह ध्यान,
रहते हैं सदा साथ,
मुस्कुराते हुए गुनगुनाते हुए करते हैं हर मुश्किल को आसान,
ऐसा है यह प्रेम भरा हमारा यह रिश्ता सदा,
रहेंगे हम एक दूजे के साथ,
तेरी हर खुशी हर गम में,
रहेगाा सदा हाथों में हाथ,
देंगे आपका साथ यूं ही,
तू ही मेरी संपत्ति,
तू ही मेरी है बंदगी,
(अर्धांगिनी) हो आप हमारी जिंदगी
❤️❤️❤️❤️❤️
💞4
“ऐसा सजन हर सजनी को है भाता !
प्यारे से बंधन में दिल ये सजदा”
प्यारी लागे हमें आपका अलग-अलग अंदाज,
आप पर आता है हमें नाज़,
पर कभी आपको जता ना पाई,
आपको अपनी यादों से एहसासों से भुला ना पाई,
नहीं दिखाती हूं चेहरे पर,
खयालों में मौजूद है आप हमारे साथ हर पल,
इजहार करना नहीं आता,
पर यह दिल बस आपके
ही यादों में गुनगुनाता,
कैसा है हमारा यह नाता
प्रेम के साथ-साथ सम्मान देने वाला,
सजन पर मेरे मुझे प्यार है आता,
ऐसा सजन हर सजनी को है भाता!
खुशनसीबी पाई है हमने; जो खुदा ने हमें एक दूजे को मिलाया,
तभी तो इस गठबंधन में जोड़कर
हमें एक दूजे पास लाया..!

❤️❤️❤️
💞5
“जिंदगी में सुख शांति और खुशियां हैं लाता प्यारा सा बंधन दिल से जुड़ जाता”
ऐसा रिश्ता हम साथ में गुनगुनाते ,
जिंदगी के मोड पर हमें साथ में चलना सीखता,
आये कितनी भी तकलीफ; कांटो भरी जिंदगी में हंसना हमें सिखाता ,
कैसा हैं बंधन कैसा है यह नाता,
जिंदगी में सुख शांति और खुशियां हैं लाता
प्यारा सा बंधन दिल से जुड़ जाता
बने एक दूजे साथी एक दूजे के अर्धांगिनी के स्वरूप को है सजाता,
होता है ऐसा दिलों का नाता !
पति-पत्नी के रिश्तों को हैं निभाता..!!
❤️❤️❤️
💞6 “दिल को कर दिया बेगाना प्यार से बंधन कैसे लगे है दिखाना”
हमें मिले बिना आप चले गए, दिल की ख्वाहिश को अधूरा छोड़ चले गए
मुलाकात तो होगी फिर से यह पता है
पर छोटी-छोटी पलों में,
खुशियां बटोरना यह ऐसा हमारा रिश्ता है!
सारे रिश्ते सच में हमारी भावना से बड़े हो गए ,
सभी आपके लिए खरे हो गए,
हम आपकी जिंदगी में हैं कितने महत्वपूर्ण हैं इस बात से हम परे हो गए !
मानती हूँ रिश्तो को हमें हैं निभाना,
पर हमारे दिल की बातों को जानकर भी कर दिया अनजाना,
फिर भी हमने आपकी हरकतों को
किया है बेगाना !!
❤️❤️❤️
💞7
“करते हैं हम आपसे दीदार,
यही है प्यारे से बंधन का उपहार”
अगर आप सच में देना चाहते हैं हमें कुछ खास उपहार,
वक्त ही आपका काफी है हमारे लिये,
ओ मेरी दिलदार,
नहीं है आपसे कोई शिकायत,
करते हैं हम आपसे दीदार,
ना ला पाए हमारे लिए कोई उपहार,
बस हमसफर का साथ और मिले
ढेर सारा प्यार, ओ मेरे सरकार,
कर लिया है हमने आपसे इकरार ,
यह बात आप समझ लो ना कभी करना आप हमें इंकार,
घुमाने लेकर जाना हमें चारमीनार, एक प्रेमिका के रूप में आप हमें कर लो स्वीकार
वक्त न जाए बेकार ,
इन पलों को जी ले हम बार-बार।।
❤️❤️❤️
💞8
“खुद को सवार लूं
यही प्यार से बंधन की फुहार”
उम्मीद कोई उपहार लूं
आपके साथ होने से ही मैं खुद को सवार लूं
यही है मन में आशा दिल में है इन खास पलों को को चुरा लू ,
कुछ मीठे यादों के ख्वाबों से बाँध लूं,
हमारा प्रेम आपसे बाट लूं
यही है हमारे दिल की दास्तान,
आपसे जुडा हो हर क्षण,
हर मन का वास्ता !
❤️❤️❤️
💞9 “कोई आपसे सीखे प्यार से बंधन को निभाना”
हर वक्त में आपके साथ रहना ,
आपसे बातें करना हमें अच्छा लगता है,
आपका यह साथ हमें सच्चा लगता है
क्योंकि, जिंदगानी हो तुम मेरी,
हो तुम मेरी कहानी,
हो तुम हर सोच हर वक्त साथ तुम,
यह इकरार रहेगा सदा आपसे,
आपका यह साथ आपका यह प्यार,
हर वक्त ध्यान देना, सम्मान देना लगता है प्यारा सा अफसाना,
प्यार को जताने के लिए
हमेशा ही बहाने कर दिखाना
कोई आपसे सीखे,
बिना कहे बातों को समझना,
नाराज हो तो हमें मनाना,
मुश्किलों में हमें सैलाना …कोई आपसे सीखे !!
आपका यह प्यारा सा अंदाज
जिसका नहीं कोई जवाब,
आंखों में बस छुपा होता हैं प्रेम का राज ,
लिए बस इतना ही कहेंगे आपसे आज,
रहेंगे हम सदा साथ-साथ ।
❤️❤️❤️
💞10″जीवन को सवार लिया, प्यारे से बंधन को अपनाकर”
भूल जाते हैं हम हर मुश्किलों को,
आपका साथ पाकर
हमने जीवन को सवार लिया,
आपके साथ रहने से हमने जीवन को साकार लिया,
अपने घर को स्वर्ग जैसे आकार दिया,
रहेंगे हम साथ सदा लाड झगड़कर मुस्कुरा कर जिंदगी यह हमारी है; वो मेरे हमसफर,
एक दूजे को प्यार देकर,
तेरी प्यार हम जी भर कर देंगे सदा साथ ,
मरते दम तक ना होंगे हम आपसे जुदा
चाहे हो कितनी भी एक दूजे में तकरार,
ना होंगे जुदा, जनम जनम का यह बंधन आपसे ही जुडा।
❤️❤️❤️
💞11″हाथों में एक दूजे की प्यार की लकीर,
प्यारे से बंधन की यही है सच्ची तस्वीर”
आंखों में सदा बसी है आपकी तस्वीर,
तोड़कर सारी जंजीर,
एक दूजे से जुड़ गए हम ऐसे सारी कायनात है हमारे साथ सिर्फ ना छोड़ो धीर,
जुड़ी है आपसे हमारी तकदीर,
हाथों में एक दूजे की प्यार की लकीर,
प्यारे से बंधन की यही है सच्ची तस्वीर
यह बंधन है ऐसा एक मन एक शरीर
रहते हैं हम सदा मिलने के लिए अधिर,
आप हमारे रांझणा में आपकी हिर,
साथ बिताएंगे हर पल; कुछ भी कर जाएंगे आपके खातिर,
रखकर इस दिल को चिर !!
इजहार करने के लिए कब से है अधीर।।
❤️❤️❤️❤️
💞12 “अहसासों महसूस करना यही है प्यारी बंधन का गहना’
महसूस करते हैं, आप हमें समझते हैं
इसीलिए तो हमें आप इतनी बातें हैं की,
जिंदगी के हर मोड़ पर
आपके हाथों में हाथ लेकर,
पर देख कर भी बयां ना कर पाते
इकरार है तुम्ही से रहेगा सदा,
यह दिल जुड़ा रहे आपसे बस
आपका साथ ही मेरे लिए सब कुछ है,
क्यों यह एहसास अब तक चुप है,
आंखों में मेरे कभी जरूर झांकना ,
हमारे लिए आप सब कुछ है।।
❤️❤️❤️
💞13:”जीवन का खूबसूरत तोहफा प्यारे से बंधन का यही है नाता”
कभी सोचा है यह दो पल की खुशी जिंदगी होती है,
अपनी लाइफ पार्टनर के लिए कितनी खास होती है !
आप हमे एक बार हमें गले लगा लेते,
क्या चाहिए था हमें बस थोड़ा वक्त ही हमें दे जाते,
चलो कोई बात नहीं, आप हमसे प्यार करते हैं यह बातें सही।
दुनिया चाहे कुछ कहे,
हम आप पर उतनी ही मर मिटते है,
आपको पता है हम आपके लिए ही जीते है।।
प्रेम और विश्वास के मजबूत धागे से बढ़ता है यह रिश्ता
आय कितनी भी तूफान फिर भी रहेगा खड़े बनाकर एक फरिश्ता
सच्चा प्रेम ही होता है जीवन का खूबसूरत तोहफा
चाहे कोई कहे कुछ भी, ऐसा हो हमारा रिश्ता
हर बुनियाद को छूकर जिए हम हम अपनी जिंदगी,
यह पल सुनहरा होगा हर पल होगा सही।।
🙏❤️ओ मेरे हमसफर❤️🙏
💞समापन:-
“दिल से दिल तक का यह प्यारा बंधन जीवन को सच्चे अर्थों में खूबसूरत बना देता है। चाहे पति-पत्नी हों या प्रेमी-प्रेमिका, जब रिश्ता प्रेम और विश्वास पर टिका हो, तो कोई भी दूरी या कठिनाई उसे तोड़ नहीं सकती। यही बंधन जीवन का सबसे बड़ा उपहार है—सहारा, सुरक्षा और प्रेम से भरा हुआ।” यही सच्चे रिश्ते की सबसे बड़ी खूबसूरती है—एक-दूसरे का सहारा बनकर जीवन को प्रेममय बनाना।”
तो इस कविता के जरिए आप अपने दिलबर को, सजन को, अपने हमसफर को, अपने प्रेमी को, चाहे कोई भी रूप में हो जो**
आपका जीवनसाथी बनने वाला हो या बन चुका हो प्रेम भरी विश्वास पूर्ण और मधुर सी छवि के रूप में आप अपने मन के भाव हृदय से निकली पुकार को सजाकर अपने हमसफर को अपना प्रेम प्रकट कर सकते हैं । कहते हैं ना, हम प्रेम तो बहुत करते हैं पर उसको जाता नहीं पाते हैं।
तो उसे प्रकट कीजिए प्रकट भी करना चाहिए,
कभी सख्त बनकर कभी नरम बनकर हमें अपने जीवन साथी को हम दर्द को उसको सम्मान, प्रेम विश्वास दिलाना चाहिए! यह छोटी-छोटी खुशी है छोटी-छोटी बातें ही जीवन को और भी सुंदर बनती है और रिश्तो को और भी अटूट बंधन बनाती है ।
तो क्यों नहीं इस कविता के जरिए प्रेम को जताना भी और बताना भी चाहिए । है ना तो आप हो तैयार?
इन कविता के जरिए,
अपनी रिश्ते को दे सुंदर और एक प्यार भरा नजराना।
प्रेमियों के लिए और एक मौका देने का है यह बहाना।।⚘️💞
Poeticmeeracreativeaura.com दिल को छूने वाली कविता आपको कैसी लगी जरूर साझा कीजिए और हमसे जुड़े रहिए !🙏🙏❤️
FAQ
Q1. प्रेम का सबसे मजबूत आधार क्या है?
👉 प्रेम का सबसे मजबूत एक दूजे का सम्मान करना एवं विश्वास ही उसका आधार है।
Q1. पति-पत्नी का रिश्ता किस पर टिका होता है?
👉 पति-पत्नी का रिश्ता प्रेम, विश्वास और आपसी सम्मान पर टिका होता है।
Q2. पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत कैसे बनाया जा सकता है?
👉 खुला संवाद, समझदारी, सहयोग और धैर्य रिश्ते को मजबूत बनाते हैं।
Q3. पति-पत्नी पर कविता क्यों लिखी जाती है?
👉 क्योंकि यह रिश्ता जीवन का सबसे गहरा और सच्चा संबंध माना जाता है। स्पेशल डे पर उन्हें आपके मन की दिल की बात बयां करने से रिश्ता मजबूत बनता है आपसे प्रेम और सम्मान बढ़ जाता है!
Q4. प्रेम पर कविता क्यों पढ़नी चाहिए?
👉 क्योंकि रिश्ता अगर हमें मजबूत करना हो उसके खास दिवस पर इजहार करना हो तो ऐसा संग्रह जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि कविताएँ दिल को छू लेती हैं और रिश्तों की गहराई को और अधिक महसूस कराती हैं।
Q5.सच्चे प्रेम की पहचान क्या है?
👉 सच्चे प्रेम की पहचान एक दूजे के परिवार को अपनाना साथी साथ विश्वास, निस्वार्थ भाव और सम्मान में होती है।