google-site-verification: googlebae2d39645c11b5f.html

*संगीत संध्या Musical Night Anchoring, मेहंदी रस्म/ संगीत रजनी सूत्रसंचलन/matter marriage Anniversary celebration


संगीत संध्या* *Musical Night*

❤️ रस्मों रिवाजों से बन जाता है रिश्ता दिल का …

धागे जुड़ जाते हैं जैसे मानो दो जान एक धड़कन का…
जुड़ गया तार एक दूजे के संग पुरे मन का….
रिश्ता होता है अनोखा प्यार भरा और विश्वास का, जैसे रिश्ता मानो होता है जन्म जन्म का…
मिला है मौका आज खुशियां बटोरने का.. संगीत संध्या महफिल में स्वागत है आप सभी का .. मिलन हो रहा है दो रिश्तो का…
(दोनों परिवारों का नाम)…….और……..परिवार में मिला है मौका खुशियां बटोरने का,
रिश्ता तो जुड़ा है एक दूजे से एक दूजे का…
पर हुआ है संगम, दो परिवार का….!
!❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
तो आइए महफिल को और भी शानदार यादगार बनावो..
झूमो नाचो, गावो इस महफिल को और भी हसीन बनाओ …!!
रंग जाओ हमरे रंग, पैरों को थीरकावो हमरे संग-संग …🙏🙏🙏🙏🙏🙏
तो क्या बोलते हो,
हो जाये शुरुवात… यादगार और हसीन ऐसी संगीतमय बनाएं आज की रात…..!
“स्वागतम स्वागतम सुस्वागतम आए हुए सभी मेहमानों का …….. परिवार की ओर से मैं …… आप सभी का हार्दिक स्वागत करती हूँ ।
आए हुए सभी मेहमानों का हार्दिक हार्दिक स्वागत करते हैं।
” खुशियों की रात होगी
जश्न जरा हट के होगा
(दुल्हन का नाम ) की शादी है अंदाज जरा हटके होगा ..!!
सो लेट्स एंजॉय वित…. फैमिली एंड …… फैमिली🎂🎂💝💝💝💝💝
Holi is colourful ,
Diwali is light full,
but family Sangeet is wonderful,
so most welcome to one and all of in this rocking marriage sangeet first of all welcome all of you behalf of …… family and ……. family
हर शुभ घड़ी की शुरुआत हमारे विघ्नहर्ता गणपति गणेश को याद करके करते हैं।
तो कुछ अलग अंदाज में गणेश जी को याद करने आ रहे हैं……
NAME
“गणेशजी का आगमन हुआ,
घर का सुमधुर वातावरण हुआ,
आप सबके आने से र्हिदय,
हमारा पुलकित हुआ पुलकित हुआ….!
ladies and gentlemen let’s enjoy the beginning of this beautiful evening by Ganpati dance
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Let’s begin to enjoy rocking evening bye the performance of दूल्हा दुल्हन sisters and brothers dance
इनका परिचय हम आपको नहीं दे सकते । इनका डांस इनका अलग अंदाज देखकर आप समझ गए होंगे कि इनकी तारीफ में कुछ भी कहना समुंदर से पानी निकालने के बराबर होगा सच में आप का डांस आप सब ने दिल थाम कर देखा ।
” तोरण भरी रात है चांद भी हमारे साथ है
पलके बिछाए हमारे नैना ……..के डांस के चाहा है।
आई संगीत की रात…
लाई सपनों की बारात,
सजनिया है साजन के साथ,
रहे सदा हाथों में ऐसे ही हाथ,
आई है संगीत की रात
लाई खुशियों की प्यार भरी सौगात…!!❤️❤️❤️❤️❤️❤️
जिंदगी को जिंदा दिल बनावो
हमेशा हसो और सबको हंसाओ
ना सोचो कभी तुम बीते गमों को याद रखो जिगर में बस अच्छी यादों को
जी लो हर वक्त हर एहसासों को
सच्चाई से हासील करो, अपने दिल के ख्वाबों को
दिल के ख्वाबों को….
अब सही तरह से इस शादी के मौके पर संगीत संध्या का शुभारंभ होने जा रहा है
“हुआ है शुभारंभ मंगल बेला संग,
नगाड़े ढोल बजने से झूम उठेगा घर आंगन ….
यह डांस देखने पर अब भी रह जाएंगे दंग…. दिल थाम के बैठिए लाएंगे इस performance से संगीत में आयेगा और भी आनंद…!!
भर देंगे सब के मन में खुशियों के रंग”…
तो आपके सामने आ रही है……(performance…नाम)❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
जिंदगी एक प्यार का तराना है
दीदी-जीजाजी हमारी ओर से यह छोटा सा नजराना है…!!
चांदनी से जगमगाए है गगन झूम उठा है खुशियों से हमारा आंगन मेहंदी से सजे है दूल्हा-दुल्हन और ऐसे में हो रहा है बहनों का आगमन तो आपके सामने आ रहे हैं दुल्हन की बहना…!!💝💝💝💝💝💝
यादें संजोये रखना,
दिल में बसाए रखना, आप दोनों दीदी जियाजी मिलकर हर एक रिश्ते को निभाएं रखना …!!
👏👏👏👏👏👏

एक बार की बात है क्या बताऊं मैं आपको बहुत सारे, किस्से हैं ,
क्या क्या सुनाऊं सब को
सुनली थी उनकी बातें फोन पर… यूं ही वार्तालाप में
व्हाट्सएप चैटिंग में जिनका हुआ नहीं अभी तक विवाह…
सुनेंगे आप तो करेंगे वाह वाह..!
ऐसे टाइप में कुछ अलग अंदाज में आपके सामने Next rocking performance……✨️✨️✨️✨️✨️
पावन घड़ी आई है सुहानी
मेहंदी लगाने की रस्म है पुरानी
मेहंदी हाथों में रचाई ,
घाघरा चोली पहनकर बनी शर्माई,
आई आई है इतनी सुहानी यह रीत,
बहुत ही प्यारी लागे बन्ना बन्नी की यह प्रीत।
मेहंदी के रंग से झलकती है सब की प्रेम कहानी ऽऽ
रस्म रिवाजों सजी यह रित पुरानी
👐👐👐👍👍👐👐
… गहरा हो मेहंदी का रंग
रहे हम हमेशा संग संग
🤩🤩🤩🤩🤩
यह कहने के लिए नहीं होती है किसको हैरानीऽऽ
चलो उसकी होती है प्रेम की एक कहानीऽऽ
मेहंदी की रस्म होती है सुहानीऽऽ
तो आइए आज हम इस शादी सबसे खास मेहंदी की रस्म को पूरा परिवार मिलकर हंसी खुशी से मनाते हैं और मेहंदी से हाथ अपने सजाते हैं..!!
🥁🥁🥁🥁🥁
❤️……….{surname} का अंगना
सारे ही झूम झूम नाचे;
बाजे अब पायल और कंगना…
Surname….परिवार से जुड़ गया रिश्ता सुहाना…
हीरे जैसा मिल गया हमें बन्ना…!!
सेहरा बांध घोड़ी चढ़े के ,
लेने आएगा उसका साजना… 💌💌💌💌💌
सजनी के चेहरे पर खिल गईं लाली
एक दूजे के लि
ए दिल धड़कना हो गई इंतजार की घड़ियां खत्म आज मेहंदी से रची है दुल्हन के हाथ और बन्ना बन्नी है साथ साथ शादी में नाच गाना ना हो तो फिर क्या होगा तो चलो आइए यह मेहंदी की रात इस खास महफिल में आपका आना हमारे लिए है प्यार भरी सौगात

मेहंदी की रस्म है पुरानी बाजे चारों दिशाएं गूंजे अंगना में शहनाई
✨️✨️✨️✨️📯📯

मेहंदी का रंग खिल गया ऐसा स्वागत करते हैं हम सभी का
आ जाओ महफिल सजाए
दुल्हन के हाथों में मेहंदी लगाऐ..
……….. परिवार इस शुभ अवसर को बड़े हर्ष उल्लास से मनाए …!!
छोटी से लेकर बड़ों तक सभी के चेहरे पर मुस्कान है मुस्कान खिलखिलाये…….
दुल्हन की यह अनोखी यादगार पलों को और शानदार बनाएं,
क्यों न स्वागत के रूप में जोरदार तालियां हो जाए जश्न जरा हटके हो जाये…!!👏👏👏👏👏👏
Tum Paas ho …”Tum Paas Ho
NaHo Kabhi Udaas
Aap hoMeri Jindagi me Bade hi Khaas”
ज़िन्दगी के सफ़र में पाया तेरा हाथ…
हर मुश्किल हो जायेगी असान…जिंदगी में रंग भरेंगे तेरे रहने से हो मेरे आस्तित्व की हुई एक अलग पहचान,
तुम हो परिवार की शान ,
पाये तुझ से ही हर रिश्तों की खान,
दिया तूने हर कदम पर सभी को सन्मान,करते हैं आज आपकों सभी आशिर्वाद प्रदान….तुम हो इस घर की जान…!!

Please follow and like us:
error20
fb-share-icon
Tweet 20
fb-share-icon20

Leave a Comment

WhatsApp
RSS
Telegram
Follow by Email20
YouTube
Pinterest
Instagram
FbMessenger
Copy link
URL has been copied successfully!